वार्षिक समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर सिंह कुंमाई
मसूरी- बचपन प्ले स्कूल का द्वितीय वार्षिक समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया प्रधानाध्यापिका सपना गोयल द्वारा सभी अतिथियों के स्वागत पश्चात स्वस्ति वाचन, दीप प्रज्वलन व वंदना के साथ बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों द्वारा उपस्थित लोगों का मनमोह लिया।

छोटे छोटे बच्चों द्वारा प्रेरणाप्रद कहानियों,हिंदी अंग्रेजी व गढ़वाली नृत्य,भारतीय संस्कारों के परिपेक्ष्य में नाटिका, और फिल्मी गीत मेरा जूता है जापानी पर शानदार प्रस्तुति दि जिसको उपस्थित लोगों ने विभिन्नताओं से युक्त प्रस्तुतियो को सभी के द्वारा सराहा गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि आई० टी०एम० की उप निदेशक एवं डी०आर० डी०ओ० की वरिष्ठ वैज्ञानिक श्रीमती अनिता पुरी मोहिंद्रा द्वारा बच्चों की प्रतिभा से प्रभावित होकर उनके सम्पूर्ण प्रदर्शन पर अपनी स्वरचित कविता द्वारा कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा कर सभी को शुभकामना दी।समारोह में वर्षभर की विभिन्न गतिविधियों कि जानकारी प्रस्तुत की गई।


