अलाव जलानें से इंद्रमणि बडो़नी चौक पर हों रहें सौंदर्यकरण कार्य पर दुष्प्रभाव
मसूरी – पर्यटन नगरी मसूरी आजकल विंटर लाइन कार्निवल, बड़ा दिन व नये साल के उपलक्ष्य पर सजावट के साथ एक नये रुप में नजर आ रही है।
वहीं दूसरी और पर्वतीय गांधी इंद्रमणि बडो़नी कि 100 वीं जयंती पर 24 दिसंबर को इंद्रमणि बडोनी चौक पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिसको लेकर नगर पालिका द्वारा इंद्रमणि चौक पर सौंदर्यीकरण का कार्य प्रगति पर है।
आज इंद्रमणि बडो़नी विचार स्मृति मंच के अध्यक्ष पूरण जुयाल द्वारा बताया गया कि एक ओर तो नगर पालिका परिषद इंद्रमणि बडो़नी चौंक पर सौंदर्यीकरण का कार्य करवा रहीं हैं और दूसरी ओर सांयकाल में इंद्रमणि बडो़नी जी कि प्रतिमा के सम्मुख सांयकाल में अलाव जलवा रहीं हैं। जिस कारण धुएं और राख से सौंदर्यकरण कार्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा हैं।
मंच अध्यक्ष पूरण जुयाल द्वारा निवर्तमान सभासद दर्शन रावत को समस्या बतायीं जिस पर उन्होंने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह से फोन पर बात कर सांयकाल में जलनें वालें अलाव को इंद्रमणि बडोनी चौक से थोड़ा हटकर जलवाया जाए। जिससे चौक पर हो रहे सौंदर्यकरण कार्य पर दुष्प्रभाव ना पड़े और ठंड में पर्यटकों और स्थानीय लोगों को अलाव का लाभ भी मिल सकें।
रमेश खंडूरी विधायक प्रतिनिधि द्वारा नगर पालिका द्वारा अव्यवस्थाओं के खिलाफ रोष व्यक्त किया।
नगर पालिका परिषद मसूरी के अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह द्वारा बताया गया कि आज फोन के माध्यम से मुझे यह जानकारी मिली जिसपर संज्ञान लेते हुए समस्या का समाधान किया जायेगा।