भारतीय जनता पार्टी ने जारी किया अपना घोषणा पत्र

मसूरी नगर पालिका चुनाव में भाजपा से अध्यक्ष पद प्रत्याशी मीरा सकलानी का घोषणा पत्र मसूरी विधायक व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा देहरादून से वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में जुड़े और उन्होंने महानगर प्रभारी होंने के कारण अचानक पड़े कार्यक्रम का हवाला देते हुए मसूरी वह नहीं आ पायें जिस कारण वह वर्चुअल तरीके से घोषणा पत्र को मसूरी कि जनता को समर्पित कर रहे हैं।

मसूरी कुलड़ी बाजार स्थित एक होटल में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, मसूरी प्रभारी कैलाश पंत,जोत सिंह बिष्ट,पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष राकेश रावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष गीता कुमाई व अध्यक्ष पद प्रत्याशी मीरा सकलानी ने घोषणा पत्र जारी किया।इस बीच वक्ताओं ने मीरा सकलानी को एकजुट होकर जिताने कि बात कहीं ।

इस मौके पर अरविंद सेमवाल,राजेंद्र रावत, सुधांशु रावत,अनीता धनाई, बबीता मित्तल, विरेंद्र राणा, सतीश ढौडियाल, विजय बिंदवाल, सपना शर्मा,कमला थपलियाल, आशीष जोशी, राकेश ठाकुर, धर्मपाल पंवार संध्या,निर्मला अग्रवाल, गीता कुंमाई, कुणाल रावत, अरूण कुमार, सहित छात्र इकाई एबीवीपी के युवा और सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहें

