रक्तदान शिविर में 62 यूनिट रक्त जुटाया गया

0

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर कुंमाई

पिक्चर पैलेस स्थित राधा कृष्ण मंदिर सभागार में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।जो कि शहीदी दिवस के उपलक्ष पर नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ़ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट और देवेंद्र उनियाल कैंप कोऑर्डिनेटर के द्वारा शहीदी दिवस को समर्पित रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

रक्तदान शिविर के आयोजक समाजसेवी देवेंद्र उनियाल ने बताया कि नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम आफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट (निफा) के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। उनियाल ने बताया कि वह विगत 8 वर्षों से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं।

आज 62 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया है।शिविर में श्री महंत इंद्रेश अस्पताल के डॉक्टर इंदु शर्मा, डॉ राहुल,अनुष्का,अमन रंधावा, अभिषेक राजपूत,राहुल,सुनील चौधरी,सुमित राजपूत, द्वारा सभी रक्तदाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद रक्तदान करवाया गया शहर के राजनैतिक,सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी व स्थानीय लोगों ने प्रतिभाग किया।

इस मौके पर शहर के प्रमुख होटल व्यवसायी रामकुमार गोयल,भारतीय जनता पार्टी नेता सतीश ढौंडियाल,अरविंद सेमवाल, राजेश मल्ला, इजहार अहमद,आशीष गोयल, एमडीडीए के सहायक अभियंता प्रेम सेमवाल, अवर अभियंता अनुज पांडे, उदय नेगी, रणजीत चौहान, वीरेंद्र डुंगरियाल, राजेंद्र कंडारी, दीपक तेलवाल, देवेंद्र मालासी, संजय टम्टा, रणजीत चौहान,हिम्मत थापली, राजेश शर्मा, नरेंद्र पडियार, सुनील उनियाल, अमन कंडारी, विमल नवानी, पुष्पा पडियार, सोबनी राणा, बबीता मित्तल, सीता पंवार, लक्ष्मी उनियाल, रीता खुल्लर, पूरण जुयाल, आदि मौजूद रहे।

About The Author

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *