विभाग द्वारा एक ही व्यक्ति के तीन अलग-अलग अनाधिकृत निर्माण कार्य सील
उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर सिंह कुंमाई
मसूरी-मसूरी झील के पास क्यारकुली गांव में संयुक्त सचिव (एसडीएम मसूरी) के आदेशानुसार आज मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा राजकुमार शर्मा के तीन अलग-अलग जगह चल रहे अनाधिकृत निर्माण कार्यों को सील किया गया।

विभाग के कार्यवाही में अधिशासी अभियंता अनुज पांडे, अधिशासी अभियंता अनुराग नौटियाल और पर्यवेक्षक संजीव, उदय नेगी, दिगंबर बडोनी, इंदरदेवी नायल के साथ साइट पर मौजूद पुलिस बल की उपस्थिति में संयुक्त सचिव वीडियो पत्र संख्या 1003 केस नंबर आर-0268/2024 दिनांक 24/11/25 के आदेशानुसार उक्त अनाधिकृत निर्माण कार्यों को सील किया गया।


