बादल फटने की घटना के बाद,पांच लोगों को सुरक्षित निकाला

0

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर सिंह कुंमाई

पोंसारी गांव/बागेश्वरसमूचे उत्तराखंड में भारी मूसलाधार बरसात के कारण जगह-जगह अनेक घटनाएं प्रकाश में आ रही है और वही पहाड़ों में बादल फटने की घटनाएं भी अत्यधिक देखी जा रही है।

आपदा के समय स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल(एसडीआरएफ) और नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) विभाग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। ऐसे ही एक घटना देखने को मिलीं जब बादल फटने के कारण पोंसारी गांव बागेश्वर अस्त-व्यस्त हो गया।

पोंसारी गांव कि ग्राम प्रधान श्रीमती कमला कोहली पत्नी हरीश राम कोहली द्वारा एनडीआरएफ को सूचित किया कि नालें की दूसरी ओर कुछ ग्रामीण फंसे हैं।

सूचना मिलते ही15वीं एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम द्वारा तलाशी अभियान के दौरान पांच लोगों को नाले के दूसरे ओर फंसे दिखे।

घटनास्थल से बाहर निकलने का कोई भी रास्ता नहीं था। नाले में पानी का बहाव इतना ज्यादा था कि उसे पार करना संभव नहीं था। टीम सीडीआर में INSP आनंद सिंह डिगारी द्वारा कमान में 15वीं एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीमों ने लकड़ी के ब्लॉक और पेड़ों की मदद से एक आधार बनाया और रस्सी बचाव तकनीक का उपयोग कर सभी पांच लोगों में 2 पुरुष हरीश गढ़िया उम्र 28 वर्ष, केतन सिंह उम्र 16वर्ष 2 महिला कौशल्या देवी उम्र 24 वर्ष, कस्तूरबा देवी उम्र 60 वर्ष और 1 (शिशु) को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू किया गया।

About The Author

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *