अखिल भारतीय महिला परिषद् द्वारा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

0

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर सिंह कुंमाई

मसूरी-अखिल भारतीय महिला परिषद (AIWC) मसूरी द्वारा अंगीकृत आंगनबाड़ी,प्राइमरी एवं मिडिल स्कूलों में निबंध प्रतियोगिता कराई गई।

प्रतियोगिता में बच्चों को “मेरी प्यारी अध्यापिका” और “राष्ट्रभाषा हिंदी” बिषय दिया गया। जिसमें दो वर्ग के बच्चों ने अपनी भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार और सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

रजनी अरोड़ा (कैंब्रिज बुक डिपो) के द्वारा सभी बच्चों को स्लेट,किताबें और स्टेशनरी प्रदान कि गयीं एवं संस्था की ओर से सभी को जलपान सामग्री और पानी का फिल्टर दिया गया।

स्टैंडिंग कमेटी कि सदस्या कमल शर्मा ने शिक्षक दिवस एवं हिंदी दिवस के महत्व को समझाया और सभी का आभार एवं धन्यवाद दिया।

शिक्षक दिवस के उपलक्ष में विद्यालय की चार अध्यापिकाओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रतिभाग करने वालों में संस्था कि अध्यक्षा नीना कौर सचिव गीतू मनचंदा, उषा धनाई,आशा गुप्ता,भरोसी रावत, हरजिंदर बडेरा,अनीता बत्रा,रमनजीत कौर एवं बबली रतन उपस्थिति रही। स्टैंडिंग कमेटी मेंबर कमल शर्मा ने शिक्षक दिवस एवं हिंदी दिवस के   महत्व को समझाया और सभी का आभार एवं धन्यवाद दिया।

About The Author

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *