31अगस्त को पेट्रोल भरा भागें थार सवार युवकों को पुलिस ने पकड़ा
मसूरी क्षेत्र के किंक्रेग पेट्रोल पंप पर विगत 31 अगस्त को सुबह सुबह एक थार कार में सवार लोगों द्वारा गाड़ी में पेट्रोल भरा कर बिना पेट्रोल का भुगतान किये भाग जानें का मामला
विगत दिनों मसूरी फिलिंग स्टेशन किंक्रेग पर हरियाणा HR-85G/9695 नम्बर की एक थार कार में सवार एक निजी कॉलेज के छात्रों द्वारा तेल भरवा कर बिना पैसे दिये कार वहां से तेज गति से भगा दी गई थी जिसमें पेट्रोल पंप का कर्मचारी बाल बाल बचा था जिसके बाद पेट्रोल पंप स्वामी नीरज अग्रवाल द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गयी
इसके बाद पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये जिसके बाद कार की पहचान कर ली गयी पुलिस द्वारा पांच युवकों को मसूरी कोतवाली लाया गया जहां पर पेट्रोल पंप स्वामी के साथ उत्तराखंड पेट्रोल पंप संगठन के अध्यक्ष भी शामिल रहे व व्यापार संघ मसूरी द्वारा प्रभारी निरीक्षक के साथ सभी पुलिस टीम को माला व शाल पहनाकर सम्मानित किया गया व व्यापारी वर्ग ने निजी कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों के भविष्य को देखते हुए किसी भी प्रकार की कार्यवाही ना करने की बात की गयी ताकि बच्चों का भविष्य खराब ना हो इसके बाद उनके परिजनों को इसकी सूचना दी गयी और भविष्य में इस प्रकार के कोई भी कार्य न करने की चेतावनी दी गयी
मसूरी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरविंद चौधरी ने बताया कि 31 अगस्त को पेट्रोल पंप पर सुबह तेल भरवाने के बाद कुछ युवक बिना पैसे दिए फरार हो गए थे पुलिस द्वारा छानबीन के बाद युवकों को पकड़कर मसूरी कोतवाली लाया गया है उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप स्वामी नीरज अग्रवाल द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही ना करने की बात की गई है इसकी सूचना परिजनों को भी दी गई है
उत्तराखंड पेट्रोल पंप संगठन के अध्यक्ष मनीष गोयल ने बताया कि पांचो युवक एक निजी कॉलेज के छात्र हैं यदि उन पर कोई कार्यवाही की जाती है तो उनका भविष्य खराब हो जाएगा जिसको देखते हुए चेतावनी देकर उन्हें छोड़ने की बात की गई है
इस अवसर पर व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल जगजीत कुकरेजा,नागेद्र उनियाल, जोगेदर कुकरेजा, राजेश शर्मा आदि मौजूद रहे।