शातिर अंतरराज्य चोर को मसूरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

0


  प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार चौधरी द्वारा   प्राप्त जानकारी के अनुसार मसूरी में गाड़ियों के शीशे तोड़कर हाइब्रिड बैटरी चोरी करने वाली घटना का कोतवाली मसूरी पुलिस ने किया अनावरण 70,000 रुपए व घटना में इस्तेमाल हुई कार को किया गया बरामद अंतर राज्य चोर को किया गिरफ्तार
         दिनांक 17/07/ 24 को श्री अजीत सिंह रावत पुत्र रनवीर सिंह रावत थाना हाजा आकर एक लिखित तहरीर गयी की उनकी गाड़ी संख्या UK07 TD 5155 XL 6 से अज्ञात चोरों द्वारा गाड़ी का शीशा तोड़कर गाड़ी की हाइब्रिड बैटरी चोरी कर ली है और उसके अगल-बगल में खड़ी गाड़ियों के भी शीशे टूटे हुए हैं जिनसे भी हाइब्रिड बैटरी चोरी हो रखी है ‌। जिस पर अंतर्गत धारा 305(B) BNS बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया गया। गाड़ी का शीशा तोड़कर  चोरी की घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत एवं उसके अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के पर्यवेक्षण में कोतवाली मसूरी पुलिस द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर टीम का गठन कर घटना के अनावरण हेतु आवश्यक कार्रवाई शुरू की गयीं
        उक्त घटित घटना के अनावरण हेतु टीम द्वारा घटनास्थल एवं घटनास्थल के आसपास के  सीसीटीवी कैमरो को चेक किया गया, मोबाइल सर्विलांस व मुखबिर की मदद भी ली गई व घटना के अनावरण हेतु टीम को दिल्ली रवाना किया गया । टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद दिनांक 28 9 2024 को अभियुक्त अभिषेक गुप्ता को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा मसूरी में गाड़ियों के शीशे तोड़कर हाइब्रिड बैटरियां चोरी की गई थी जिनको उसने ऑनलाइन ओलेएक्स कंपनी में बेच दिया है। हाइब्रिड बैटरी को बेचकर जो पैसे उसे प्राप्त हुए हैं उनमें से केवल ₹70000 ही उसके पास बचे हैं। बरामदगी के आधार पर धारा 317 भारतीय न्याय संहिता की बढ़ोतरी की गयी ।उक्त घटना में इस्तेमाल हुए वाहन को सीज किया गया है अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। जानकारी करने पर मालूमात हुआ कि अभियुक्त एक अंतर राज्य शातिर चोर है जिसके ऊपर चोरी के हिमाचल प्रदेश में 04 मुकदमे, दिल्ली में 11 मुकदमे पंजीकृत हैं।
             *नाम पता अभियुक*
अभिषेक गुप्ता पुत्र श्री पूरनलाल गुप्ता निवासी प्लॉट नंबर 232/232A,4th फ्लोर कन्हैया पार्क चांद नगर ,थाना तिलक नगर वेस्ट दिल्ली उम्र 40 वर्ष
                 *बरामदगी*
1-70000 रूपये नगद बरामद
2-घटना में इस्तेमाल वाहन -DL7CN-0251 VENTO VOLKSWAGEN     

            *अपराधिक इतिहास*                            
अभियुक्त अभिषेक गुप्ता उपरोक्त पर हिमाचल में 04 मुकदमे, दिल्ली में 11 मुकदमे पंजीकृत हैं । अभियुक्त की और अपराधी इतिहास की जानकारी ली जा रही है।

                  *पुलिस टीम*

1- प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार चौधरी
2- उप निरीक्षक ओमवीर चौधरी कोतवाली मसूरी
3- अपार उपनिरीक्षक संदीप कुमार कोतवालीमसूरी
4-कांस्टेबल चंद्रवीर , कोतवाली मसूरी  देहरादून।
5. कांस्टेबल किरन SOG देहरादून
6. कांस्टेबल आशीष SOG देहरादून।

About The Author

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *