थूक कर चाय पिलाने के मामले ने पकड़ा तूल, बजरंग दल समेत विभिन्न संगठन ने किया विरोध प्रदर्शन

0

गांधी चौक पर चाय में थूकने के बाद चाय परोसने का वीडियो वायरल होने के बाद जगह-जगह इसकी कड़ी निंदा की जा रही है वहीं आज भारतीय जनता पार्टी बजरंग दल और अन्य संगठनों द्वारा इसको लेकर एसडीएम को ज्ञापन प्रेषित किया गया है।

वहीं शहर में सत्यापन की भी मांग की गई है अक्सर बाहर से आकर लोग यहां पर व्यापार करते हैं जिनका सत्यापन नहीं होता है इसके बाद ऐसे मामले सामने आते हैं जिसमें पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी प्रश्न चिन्ह लग जाते हैं।


लाइब्रेरी चौक पर चाय की ठेली लगाने वाले एक संप्रदाय विशेष के व्यक्ति द्वारा थूक कर एक पर्यटक को चाय दी गयी जिसका विरोध करने पर संप्रदाय विशेष के उस व्यक्ति ने  पर्यटक को धमकी भी दी गयी। इसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया विभिन्न संगठनों द्वारा मसूरी में सत्यापन को लेकर आज कोतवाली मसूरी और कचहरी परिसर में  जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया गया


इस दौरान भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों का सत्यापन किया जाना चाहिए मसूरी एक शांत प्रिय शहर है और इस प्रकार की घटनाओं से माहौल खराब होता है


शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए उन्होंने कहा कि इससे शहर का माहौल खराब हो रहा है


इस मौके पर मसूरी व्यापार मंडल रजत अग्रवाल ने कहा कि शहर में इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए

संदीप कुमार नगर अध्यक्ष बजरंग दल मसूरी द्वारा बताया गया कि इस प्रकार की घटनाएं एक विकृत मानसिकता को दर्शाती है मसूरी शहर में इस प्रकार की कोई भी घटना भविष्य में ना हो इसके लिए प्रशासन को कठोर कार्यवाही करने की आवश्यकता है।

कमल राठौर नायब तहसीलदार मसूरी द्वारा बताया गया कि कुछ दिनों पूर्व का यह मामला प्रकाश में आया है जिसको लेकर विभिन्न संगठनों द्वारा ज्ञापन दिया गया है मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन उचित कार्यवाही कर रहा है

About The Author

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *