विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर दंत चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर कुंमाई
मसूरी – गोल्डन लायनस क्लब मसूरी हिल्स द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर तारगली,कैमल बैंक रोड़ स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुलड़ी, उच्च प्राथमिक विद्यालय बालक और उच्च प्राथमिक विद्यालय बालिका के बच्चों व अध्यापकों के लिये दंत चिकित्सा जांच शिविर आयोजित किया गया जिसमें दंत चिकित्सक शीतल पंवार द्वारा लगभग 90 से ज्यादा बच्चों व अध्यापकों को दंत चिकित्सा प्रदान कि गयीं।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम पहलगाम कश्मीर में हुए आंतकी हमलें में शहीद भारतीयों को श्रद्धांजलि अर्पित करतें हुए दो मिनट का मौन रखा गया। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें 9 बच्चों को पुरस्कृत किया गया

बच्चों को दंत चिकित्सा किट वितरित कि गयीं और सभी उपस्थित लोगों के लिये जलपान कि व्यवस्था भी कि गयीं।

शिविर में उपस्थित विधालय के प्रधानाध्यापक कामोद शर्मा,निमेश डंगवाल,ताज बेगम, बबीता कुकरेती,डॉक्टर शीतल पंवार, क्लब की अध्यक्षा निशु गुप्ता, सचिव अनुपम हांडा,कोषाध्यक्ष वंदना, रजनी एकांत, ममता भाटिया, पूनम जुनेजा, अंबुज अग्रवाल के साथ सभी क्लब सदस्य उपस्थित रहे
