पेयजल निगम की लाइन फटी, पेयजल बहा बाजार में
मसूरी-कुलड़ी बाजार स्थित रॉकवुड होटल के समीप जफर हाल जाने वाले मार्ग पर पेयजल निगम द्वारा बिछाई गयीं यमुना पेयजल पंपिंग योजना की पाइप लाइन अचानक फट गयी जिस कारण पेयजल का पानी सड़कों में बहता हुआ कुलड़ी बाजार से ग्रीन रेस्टोरेंट तक जा पहुंचा।
जल निगम द्वारा बिछायीं जा रहीं यमुना पेयजल पंपिंग योजना के तहत बिछायीं गयीं पाइप लाइन में खामियों को देखा गया हैं। इसी कड़ी में आज सुबह कुलड़ी बाजार के समीप एकाएक सड़क पर पानीं उगलता दिखा। पानी का बहाव अधिक होने के कारण सड़के जलमग्न दिखी और वही हाल सायं में भी देखने को मिला इस सम्बन्ध में जब स्थानीय लोगों ने निवर्तमान सभासद दर्शन रावत को घटना की जानकारी दी तो उन्होंने जल संस्थान को फोन के माध्यम से पानी बंद करवाया और विभाग को जल्द से फटी हुई पाइप लाइन को ठीक करने को कहा साथ ही किसी भी परिवार को पानी की कमी ना हो यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कहा कि 1 साल पहले इस योजना को पूरा होना था लेकिन कछुआ गति से कार्य होने के कारण जहां लोगों को परेशानी हो रही है वही जगह-जगह पानी की पाइप लाइन कट रही है जिससे दुर्घटना का भी भय बना हुआ है। वही राजेश जोशी ने बताया कि सुबह भी इसी प्रकार जलमग्न सड़के दिखाई दी और वही मंजर सायं काल में भी देखने को मिला पेयजल सड़कों में बहता रहा और लोग परेशान हुए।
त्रेपन रावत सहायक अभियंता जल संस्थान मसूरी द्वारा बताया गया कि यह पाइप लाइन जल निगम की है जिसमें अभी टेस्टिंग चल रही है जहां-जहां हमें खामियां नजर आ रही है उसको तत्काल प्रभाव से सही किया जा रहा है।
वही राजेश जोशी स्थानीय निवासी ने बताया कि सुबह भी इसी प्रकार जलमग्न सड़के दिखाई दी और वही मंजर सायं काल में भी देखने को मिला पेयजल सड़कों में बहता रहा और लोग परेशान हुए।
त्रेपन रावत सहायक अभियंता जल संस्थान मसूरी द्वारा बताया गया कि यह पाइप लाइन जल निगम की है जिसमें अभी टेस्टिंग चल रही है जहां-जहां हमें खामियां नजर आ रही है उसको तत्काल प्रभाव से सही किया जा रहा है।