32 वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है माता कि चौकी जागरण कार्यक्रम

0

रिपोर्ट-धनवीर कुंमाई

पर्वतों की रानी मसूरी पर्यटन के लिये विश्व विख्यात है मगर भक्ति भाव में भी मसूरी अपनी अलग ही पहचान रखती है इसी कड़ी में लंढौर बाजार स्थित दिगम्बर जैन धर्मशाला घंटाघर मसूरी में मां भगवती विशाल उत्सव माता की चौकी का आयोजन हुआ।श्री दुर्गा जागरण समिति लंढौर बाजार मसूरी द्वारा माता कि चौकी जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बढ़-चढ़कर श्रद्धालुओं ने धर्म लाभ लिया। देहरादून से आये नवजोत भमरा एण्ड पार्टी द्वारा विभिन्न भजनों कि प्रस्तुति की गयी जिससे उपस्थित लोगों में भक्ति का संचार महसूस हुआ।उपस्थित श्रद्धालुओं ने भजनों को सुनकर भाव विभोर हुए और नवजोत बम राह एंड पार्टी द्वारा अपनें भजनों से समा बांधे रखा। रविंद्र कुमार गोयल द्वारा बताया गया की समिति इस प्रकार के धार्मिक आयोजन विगत 32 वर्षों से कर रही है और जिसमें आसपास के क्षेत्रों से लोगों का अपार सहयोग मिलता रहता है। रविंद्र गोयल आगे बताते हैं की जागरण की शुरुआत उन्होंने बहुत ही सीमित साधनों में मात्र दस हजार रुपए से शुरू करी जिसमें हम लोगों ने आपसी सहयोग से यह धनराशि जुटाईं थी और आज माता की कृपा से हम लोग इस आयोजन को भव्य रूप में करा पा रहे हैं।मां भगवती विशाल उत्सव माता की चौकी कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे

About The Author

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *