पुश्ता ढहने से मकान को खतरा, बाथरूम हुआ जमींदोज
उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर सिंह कुंमाई
मसूरी- पहाड़ों कि रानी मसूरी में लगातार हो रही मूसलाधार बरसात के कारण जगह जगह भूस्खलन और पुश्तें ढहने कि ख़बरें प्रकाश में आ रहीं हैं। मसूरी नगर पालिका परिषद के क्षेत्राअंतर्गत भिलाड़ू पंम्प हाउस में जगत सिंह बागड़ी का मकान के पीछे बाथरूम एवं पुश्ता पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

रणवीर सिंह कंडारी स्थानीय सभासद द्वारा बताया गया कि मूसलाधार बरसात के कारण भिलाड़ू पंम्प हाउस में जगत सिंह बागड़ी के मकान का पिछला हिस्सा ढह गया। जिस कारण पिछले हिस्से में बना बाथरूम पुश्तें के साथ ज़मींदोज़ हो गया।

जिला प्रशासन की ओर से राहुल आनंद उपजिलाधिकारी मसूरी के आदेशानुसार गोविंद नेगी स्थलीय निरीक्षण करने उक्त स्थान पर पहुंचे। गोविंद नेगी ने बताया कि जानकारी के अनुसार मकान का पिछला हिस्सा कल सांयकाल से धीरे-धीरे गिर रहा है।

जिला प्रशासन द्वारा उक्त स्थल का निरीक्षण कर लिया गया है। नुकसान का जायजा ले लिया गया हैं पटवारी द्वारा रिपोर्ट बनाकर मानकों के अनुरूप पीड़ित परिवार को मुआवजा प्रदान किया जायेगा।


