गोल्डन लायनेस क्लब
मसूरी हिल्स द्वारा डॉक्टर्स डे के अवसर पर चिकित्सकों को किया गया सम्मानित

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर कुंमाई
मसूरी–गोल्डन लायनेस क्लब
मसूरी हिल्स द्वारा डॉक्टर्स डे के अवसर पर बेनेवोलेंस केयर हॉस्पिटल के चिकित्सकों को सम्मानित किया गया और चिकित्सकों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

गोल्डन लायनेस क्लब मसूरी हिल्स द्वारा डॉक्टर्स डे समारोह की शुरुआत क्लब अध्यक्षा अनुपम हांडा द्वारा कुछ पंक्तियों के साथ की गयीं :-
*जो देते है स्वस्थ जीवन जीने का ज्ञान, जो देते है स्वस्थ जीवन जीने का ज्ञान
*ईश्वर है जिनका दूसरा नाम,
डॉक्टर्स को है हमारा प्रणाम, हमारा प्रणाम

इसके पश्चात सभी डॉक्टर्स को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले चिकित्सकों में डॉ स्नेहा पंवार जनरल फिजिशियन,डॉ शिल्पा रावत डेंटल सर्जन,डॉ अनुष्का फिजियोथैरेपिस्ट, डॉ सृष्टि डेंटिस्ट, डॉ काव्या जनरल फिजिशियन

सभी को सर्टिफिकेट् और उपहार भेंट किये गये। तत्पश्चात सभी डॉक्टर्स ने स्वस्थ जीवन जीने के लिए सुझाव भी दिये।

आयोजित कार्यक्रम में अनुपम हांडा (अध्यक्षा)अंबुज अग्रवाल( सचिवा )
ममता भाटिया (कोषाध्यक्षा )
शशि रावत, रजनी एकांत, नीमकांत,निशु गुप्ता तथा क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के समापन पर सभी GL क्लब सदस्यों द्वारा डॉक्टर्स का आभार प्रकट किया गया।
