मसूरी पुलिस कि “ड्रिंक एंड ड्राइव” को लेकर कार्यवाही

रिपोर्ट -धनवीर कुंमाई, उत्तराखंड समाचार 365, मसूरी
कोतवाली मसूरी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा सांयकालीन चेकिंग के दौरान लाइब्रेरी चौक पर वाहन संख्या HR11Q4979 के चालक सुनील कुमार नशे में वाहन को चलातें पायें गयें,जिसके पश्चात वाहन चालक का मेडिकल परीक्षण कर वाहन को मोटर वाहन अधि0 में सीज किया गया व वाहन में सवार अन्य व्यक्तियों द्वारा शराब के नशे में न्यूसेन्स करित करने पर 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालनी कार्यवाही कि गयी।
