मसूरी वन प्रभाग द्वारा विनोद हिल में आठवें उत्तराखंड वर्ल्ड फेस्टिवल का आयोजन
पर्वतों की रानी मसूरी में वन प्रभाग द्वारा आठवें उत्तराखंड बर्ड फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा हैं। जो विनोग हिल मसूरी वन्य जीव विहार में 18 अक्टूबर से 20अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है जिसमें देश-विदेश के पक्षी प्रेमियों के साथ ही उत्तराखंड के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं यहां के पक्षियों से रूबरू होंगे
इससे जहां एक ओर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा वहीं स्थानीय लोगों को भी रोजगार उपलब्ध होगा प्रकृति प्रेमी इस स्थान से उत्तराखंड के पक्षियों के बारे में जानकारी भी हासिल कर सकेंगे।
विनोग हिल मसूरी वन्य जीव विहार में लगभग 230 प्रकार के पक्षी विचरण करते हैं माउंटेन क्वेल के संरक्षण के लिए भी यह आयोजन किया जा रहा है माउंटेन क्वेल दुर्लभ प्रजाति का पक्षी है जो लगभग विलुप्ति के कगार पर है।
प्रभागीय वन अधिकारी अमित कंवर ने बताया कि पहली बार वर्ल्ड फेस्टिवल का आयोजन पहाड़ी क्षेत्रों में किया गया है
इससे पहले यह आयोजन मैदानी क्षेत्रों में ही होते रहे हैं इस फेस्टिवल से जहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा वहीं स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी लगातार ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रदेशों के पक्षी विशेषज्ञ भी पहुंच रहे हैं।