गढ़वाल महासभा द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित

गढ़वाल महासभा द्वारा झूलाघर के निकट एक होटल पर होली मिलन समारोह आयोजित किया गया।
इस मौके पर सभा की अध्यक्ष सुधा झीलडीयाल ने सभी को गुलाल का तिलक लगाकर होली की शुभकामनाएं दी और कहा कि होली का पर्व भारतीय संस्कृति का विशेष पर्व है, इस दिन सभी हर्षोल्लास के साथ होली का पर्व मनाते हैं। आयोजित कार्यक्रम में सभा के सदस्यों ने जमकर फूलों की होली खेली व लोक गीतों पर जमकर नृत्य किया।
इस मौके पर सुधा झीलडीयाल,नमिता कुंमाई ,रजनी पवार,बिना रावत, प्रशन्नता पंवार,शशि रावत,बीना मल्ल,अनीता थलवाल सविता कंडारी सहित दर्जनों महिलाएं मौजूद रही।