मसूरी माल रोड पर दुकान में लगीं भीषण आग,एक दुकान जलकर राख

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर सिंह कुंमाई
मसूरी- अग्निशमन द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार पहाड़ों की रानी मसूरी में सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब गढ़वाल मंडल के समीप माल रोड स्थित एक दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई और चारों ओर धुएं का गुब्बार छा गया।

घटना आज सुबह की बताई जा रही हैं। जब दुकान से अचानक धुआं उठता देखा गया, जिसके बाद कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। बाजार में अफरा-तफरी मच गई स्थानीय लोगों ने तत्काल अग्निशमन विभाग को घटना कि सूचना दी।

फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। इस दौरान आग की लपटों से आसपास की तीन अन्य दुकानों में भी धुआं भर गया।

दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। मसूरी पुलिस ने बताया घटना पर काबू पा लिया गया है। आग लगने का कारण और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।