मसूरी यूथ एसोसिएशन द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर सिंह कुंमाई
मसूरी यूथ एसोसिएशन द्वारा तृतीया यूथ कप 2025 ओपन एवं 35+ आयु वर्ग वेटरन फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।

दिनांक 4 से 7 सितंबर 2025 तक सर्वे ग्राउंड मसूरी में किये जा रहे फुटबॉल टूर्नामेंट में आज बतौर मुख्य अतिथि मीरा सकलानी,अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

इस मौके पर मीरा सकलानी ने कहा कि मसूरी यूथ एसोसिएशन द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया जा रहा है। फुटबॉल टूर्नामेंट कराए जाने हेतु मसूरी यूथ एसोसिएशन का वह धन्यवाद करतीं हैं और साथ ही उक्त आयोजन में सहयोग स्वरूप आयोजन की अवधि के दौरान सर्वे मैदान की निर्धारित धनराशि के भुगतान हेतु सहमति प्रदान की गई एवं खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन कर आगामी भविष्य हेतु शुभकामनाएं भी प्रदान की गई।