मसूरी वन प्रभाग में फायर सीजन को लेकर बैठक का आयोजन
पहाड़ों कि रानी में फायर सीजन को लेकर वन प्रभाग मसूरी में प्रभागीय वन अधिकारी अमित कंवर के नेतृत्व में गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मसूरी रेंज के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ ही ग्रामीण भी मौजूद रहे इस दौरान सभी ने वनाअग्नि की रोकथाम के लिए अपने सुझाव दिये और अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया।
इस मौके पर एसडीओ उदय गौड़ ने जंगलों में लगने वाली आग से बचाव के लिए ग्रामीणों से सहभागिता बनाने की बात कहीं प्रभागीय वन अधिकारी अमित कंवर ने वनों में लगने वाली आग पर काबू पाने के लिए स्वयं सेवी संस्थाओं से भी आगे आने की अपील की और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने और कम से कम वनाग्नि होने की अपील की
प्रभागीय वन अधिकारी अमित कंवर ने बताया कि 11 फरवरी से फायर सीजन शुरू हो जाता है जिसको देखते हुए आज वन पंचायत के सरपंचों और वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी है उन्होंने कहा कि फायर उपकरणों के लिए स्वयं सेवी संस्थाओं से भी वार्ता की जा रही है
मसूरी वन प्रभाग भी ग्रामीणों को जागरुक कर रहा है और इस फायर सीजन में कम से कम आग लगनें की घटनाएं हो इसको लेकर मसूरी वन प्रभाग अभी से कार्य कर रहा हैं।