अपर प्रमुख वन संरक्षक गढ़वाल द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों का किया गया दौरा

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर कुंमाई
वन प्रभाग मसूरी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार नरेश कुमार अपर प्रमुख वन संरक्षक गढ़वाल द्वारा दिनाँक 17-04-25 और 18-04-25 को अपने दो दिवसीय भ्रमण में मसूरी वन प्रभाग के संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा किया गया।

एक दिन में लगभग 22 किलोमीटर की पैदल लंबी दूरी गश्त ( पत्थर खोल से नाग टीबा ) कर प्रभाग के फील्ड स्टाफ को प्रोत्साहित किया गया।पैदल गश्त के दौरान भेड़ पालकों और हक हुकुक धारियों से भी वार्ता की गयी।

भ्रमण के दौरान पत्थर खोल इको टूरिज्म साइट में रात्रि विश्राम कर उसके सुधार हेतु अवश्य दिशा-निर्देश दिये गयें।

इसके अतिरिक्त कैम्पटी फायर क्रू स्टेशन, यमुना पुल क्रू स्टेशन, पत्थर खोल क्रू स्टेशन और मगरा क्रू स्टेशन का निरीक्षण कर अवश्यक दिशा-निर्देश दिये गयें।

अमित कुंवर प्रभागीय वनाधिकारी वन प्रभाग मसूरी द्वारा बताया गया कि अपर प्रमुख वन संरक्षक गढ़वाल द्वारा दो दिवसीय दौरा किया गया जिसमें उन्होंने हमारे फायर स्टेशनों को जांचा और ईको टूरिज्म साईट पर रात्रि विश्राम किया। अपने दौरे के दौरान उन्होंने भेड़ बकरी पालकों से बातचीत की गयीं और देवलसारी होते हुए पैदल मार्ग से होकर वापसी हुई।