मसूरी पुलिस द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर सिंह कुंमाई
मसूरी – उत्तराखंड के पारंपरिक पर्यावरण उत्सव “हरेला पर्व” के उपलक्ष्य में थाना मसूरी पुलिस द्वारा एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर थाना प्रभारी मसूरी के नेतृत्व में समस्त पुलिस बल द्वारा अपनी-अपनी चौकिया के आसपास विभिन्न प्रकार के फलदार, छायादार पौधों का रोपण किया।

कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, हरित उत्तराखंड की परिकल्पना को साकार करना एवं समाज में प्रकृति के प्रति जागरूकता फैलाना रहा। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा उपस्थित पुलिसकर्मियों पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई।

उन्होंने कहा कि हरेला केवल एक पर्व नहीं, बल्कि हमें प्रकृति के साथ संतुलन बनाए रखने की प्रेरणा देता है। पुलिस विभाग द्वारा यह पहल न केवल पर्यावरण के प्रति उत्तरदायित्व को दर्शाती है, बल्कि समाज में हरियाली बढ़ाने और पर्यावरणीय चेतना को जागृत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है।
