नगर पालिका सभासदा द्वारा आयोजित किया गया हरियाली तीज कार्यक्रम

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर सिंह कुंमाई
मसूरी –पर्यटन नगरी मसूरी में हरियाली तीज कार्यक्रमों की धूम महिलाओं में देखी जा रही है। नगर पालिका सभासदा जसबीर कौर ने प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हरियाली तीज पर्व पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सभासदा द्वारा आयोजित कार्यक्रम प्रकृति की गोद में किया गया सावन की बरसात के बावजूद महिलाओं के उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आयी। इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया व हरियाली तीज पर सावन का झूला भी झूला गया।
जसवीर कौर सभा सदा द्वारा आयोजित हरियाली तीज कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने बरसात के बावजूद भी बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया।

इस मौके पर कार्यक्रम में पहुंची महिलाएं पूरे श्रृंगार के साथ दिखाई दि और कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।जसवीर कौर महिला कांग्रेस की अध्यक्षा व पालिका सभासदा ने बताया कि उनके द्वारा प्रतिवर्ष हरियाली तीज का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस वर्ष तीज़ कार्यक्रम प्रकृति की गोद में खुले स्थान पर आयोजित किया गया। सावन कि बरसात में महिलाओं के उत्साह में कोई कमी नहीं देखी गयी।

इस मौके पर सोनिया, कविता, सुमन,सोनम संगीता,उमा, भारती, नीलम, रूचि, कुशला, गजरा, दीपा, सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।