स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत प्रथम- पृथक्करण को लेकर जन जागरुकता अभियान चलाया
नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा कुलड़ी बाजार स्थित जफर हाल मौहल्लेवासियों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत नॉन बल्क वेस्ट जनरेटर हेतु नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके तहत कुलड़ी जाफर हॉल में सामान्य जन मानस को सोर्स सेग्रीगेशन के बारे में जानकारी दी गयीं साथ ही कैसे हम स्वयं का कम्पोस्ट बना सकते है इसके लिए जागरुक किया गया। प्रथम-पृथक्करण में जैविक और अजैविक कूड़े के प्रकार को छांट कर अलग-अलग करने की जरूरत कि जानकारी दी गयीं।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी रजनीश डोबरियाल, स्वास्थ्य विभाग सफ़ाई निरीक्षण वीरेंद्र बिष्ट द्वारा मौहल्लेवासियों को जानकारी दी गयीं और कूड़े के भेद को समझाते हुए बताया कि गीला कूड़ा जिसमें प्राकृतिक तरीके से सड़ने वाले गुण होते हैं परंतु सूखा कूड़ा सड़ने योग्य नहीं होता और यह जैविक पदार्थों से मुक्त होता हैं। जिसमें गीले कूड़े का निराकरण खाद के रूप में किया जा सकता है वही सूखे कूड़े का निराकरण द्वितीय-पृथक्करण द्वारा किया जा सकता हैं।
स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत आयें अधिकारियों से लक्ष्मी उनियाल व वन्दना खंडूरी ने अगुवाई करते हुए समस्या व्यक्त कि गयीं कि जफर हाल मौहल्ले में आवारा कुत्तों का आतंक हैं। रोज सुबह जगह-जगह गंदगी का सामना करना पड़ता हैं आवारा कुत्तों के कारण बच्चों का घर से बाजार और बाजार से घर आना मुश्किल हो गया है। जागरूकता अभियान में नगर पालिका परिषद मसूरी से अधिशासी अधिकारी रजनीश डोबरियाल,सफाई निरीक्षक वीरेन्द्र बिष्ट, कीन संस्था से अशोक कुमार,सुपरवाइजर अनिल, हिलदारी संस्था से निशा एवं स्वच्छ सर्वेक्षण से पारस व रजत भंडारी के साथ जफर हाल निवासी पूरन जुयाल, विमल नवानी,चंद्र प्रकाश गोदियाल,लक्ष्मी उनियाल,कुसुम नौटियाल,रंजना नवानी,मधु कैंतुरा, नीतू सेमवाल, वंदना खंडूरी, सरोज शाह, शमा रावत, नीलम नौटियाल, कल्पना गोदियाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।