वायनबर्ग एलेन स्कूल द्वारा आयोजित मुफ्त चिकित्सा शिविर
मसूरी – वाइनबर्ग एलेन स्कूल द्वारा पिक्चर पैलेस स्थित तिलक मेमोरियल लाइब्रेरी में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 50 रोगियों ने स्वास्थ्य परामर्श लिया।
शिविर में देहरादून से आए चिकित्सकों द्वारा चिकित्सकीय सहायता प्रदान कर रोगियों को मुफ्त दवाइयां व परामर्श दिये गये
जांच टीम में दो जनरल चिकित्सक डॉ आशीष भट्ट व डॉ राजीव गोदियाल सहित दो दन्त चिकित्सक डॉ मोनिका कोशवाल ओजस्वी हॉस्पिटल, देहरादून और डॉ सृष्टि करनवाल चार्मिंग स्माइल क्लीनिक मसूरी और एक न्यूरोपीडियाट्रिक फ़िज़ियोथेरेपिस्ट डॉ पायल अग्रवाल, फार्मासिस्ट अमरिंदर तथा रजनी, रिंकी राखी सहयोगी रहे।
मसूरी और आस पास के निवासियों ने बड़ी संख्या में कैंप में पहुंचकर अपनी स्वास्थ्य जांच करवायीं और सुविधा का लाभ उठाते हुए स्वास्थ्य लाभ लिया
रीसाइक्लिंग वुडवर्क क्लब अध्यक्ष सक्षम चौधरी के प्रयास से इस कैंप का आयोजन हो सका।
सक्षम चौधरी ने बताया की कैंप में डॉक्टर की सलाहनुसार फ्री दवाइयां भी वितरित की गयी।
वुडवर्क क्लब के अन्य सदस्यो में श्लोक, अभिजय, आशमन, चोइजेन, बिहान, योंनतेन, कार्तिक, ग्रन्थ, अनघ, ऋषित, इशमान आदि ने भी अपना सहयोग दिया। कैंप आयोजन में वाइनबर्ग ऐलन स्कूल मसूरी के शिक्षकों में श्रीमती ममता पुंडीर और श्री अनिल चौधरी कि निगरानी में चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ।इस अवसर पर जसोदा शर्मा, मोहन नेगी, महीमानंद, आदि लोग मौजूद रहे।