निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

0

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर कुंमाई

मसूरी – आज महात्मा योगेश्वर सरस्वती विद्या मंदिर में लायंस क्लब मसूरी हिल्स द्वारा मैक्स हॉस्पिटल देहरादून के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का शुभारंभ पालिका अध्यक्षा मीरा सकलानी द्वारा किया गया। क्लब द्वारा किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने जनहित में किये जाने वाले कार्यक्रमों में पालिका के सहयोग का भी आश्वासन दिया।

शिविर में मुख्य रूप से ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ प्रीति शर्मा डॉ सिमरनजीत सिंह हड्डी रोग विशेषज्ञ ऑर्थोपेडिक डॉ सुमित कौर शारीरिक जाँच विशेषज्ञ जनरल फिजिशियन ने अपना अमूल्य सहयोग दिया।

शिविर में 130 मरीजों द्वारा विभिन्न परीक्षण कराकर लाभ उठाया गया।

कार्यक्रम में भाजपा के मंडल अध्यक्ष  रजत अग्रवाल,सद्भावना संस्था के अध्यक्ष संदीप अग्रवाल,राधा कृष्ण मंदिर समिति अध्यक्ष राजीव सिंघल ने भी अपनी उपस्थिति से आयोजको का मनोबल बढ़ाया।


क्लब अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता,सचिव अनुज तायल,स्वास्थ्य चैयरमैन ए.एस.पंवार,संयोजक एम.एम.शर्मा,आर.एन. माथुर,संदीप अग्रवाल,शिव अरोड़ा,रमेश गोयल,संदीप गोयल,जी.के.गुप्ता,माधुरी शर्मा,मधुलिका माथुर सहित दर्जनों लोग शिविर में उपस्थित रहें।

About The Author

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *