टिहरी गढ़वाल में अनीमिया नियंत्रण कार्यक्रम का विस्तार
उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर सिंह कुंमाई
टिहरी- न्यू टिहरी शहर के सरस्वती विद्या मंदिर में आज अनीमिया नियंत्रण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) द्वारा किया गया।

निजी स्कूलों के 299 विद्यालयों को भी अब मिलेगा ‘आयरन फोलिक एसिड’ सप्लीमेंट
जनपद टिहरी गढ़वाल को अनीमिया मुक्त बनाने के प्रयासों को और गति प्रदान करते हुए, आज से निजी विद्यालयों में भी अनीमिया नियंत्रण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। यह पहल 299 निजी विद्यालयों तक विस्तारित की गई है, जबकि सरकारी स्कूलों में यह कार्यक्रम वर्ष 2018 से सफलतापूर्वक चल रहा है।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत, टिहरी गढ़वाल के 1887 सरकारी स्कूलों और आज से शामिल हुए 299 निजी विद्यालयों के कुल 1.32 लाख बच्चों एवं किशोर/किशोरियों को कवर करने का लक्ष्य रखा गया है। योजना के तहत, सभी नामांकित छात्र-छात्राओं को प्रत्येक सोमवार को आयरन फोलिक एसिड (IFA) टैबलेट दी जाएगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा यह पुष्टि की गई है कि यह दवा पूरी तरह से सुरक्षित है और इसके नियमित सेवन से बच्चों के पोषण स्तर में निश्चित रूप से सुधार आएगा। उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों से अपील की है कि वे इस महत्वपूर्ण स्वास्थ्य पूरक को बच्चों को नियमित रूप से खिलाने में सहयोग करें। यह कार्यक्रम अनीमिया की रोकथाम कर बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए मजबूत आधार प्रदान करेगा इस अवसर पर राज्य स्तर के टेक्निकल टीम में कोऑर्डिनेटर मोनू शर्मा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) से जिला प्रबंधक (RKSK) नरेंद्र रावत, स्कूल के प्रधानाचार्य एवं अध्यापक सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहें।
इस अवसर पर राज्य स्तर के टेक्निकल टीम में कोऑर्डिनेटर मोनू शर्मा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) से जिला प्रबंधक (RKSK) नरेंद्र रावत, स्कूल के प्रधानाचार्य एवं अध्यापक सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहें।


