सीनियर सिटीजन को हिट एंड रन मामले में अभियुक्त को मसूरी पुलिस ने लिया हिरासत में ‌

0

कोतवाली मसूरी द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार रजत शर्मा पुत्र श्री सतीश एकांत निवासी बसंत वाटिका माल रोड कुलड़ी मसूरी द्वारा कोतवाली मसूरी पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया था कि दिनांक: 30-01-25 को उनके पिता सतीश एकांत उम्र 76 वर्ष माल रोड पर टहल रहे थे।

तभी एक अज्ञात वाहन चालक द्वारा तेजी और लापरवाही से वाहन द्वारा फीस एक्वेरियम के पास उनके पिताजी को टक्कर मारकर फरार हो गया। उक्त घटना में उनके पिताजी को काफी चोटे आयीं हैं। प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली मसूरी पर तत्काल मु0अ0सं0: 08/25 धारा: 125(A)/281 भा0न्या0सं0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना हाजा से टीम का गठन किया गया ।

गठित टीम द्वारा आसपास पूछताछ करने पर व मशक्कत के बाद आज दिनांक 03.02.25 को अभियुक्त को मोटरसाइकिल सहित हिरासत में लिया गया।नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

विवरण अभियुक्तगण

शुभम बहादुर पुत्र सुख बहादुर निवासी हरनाम सिंह रोड जीरो पॉइंट हैप्पी वैली कोतवाली मसूरी
घटना में इस्तेमाल वाहन।
UK07K-3695
BAJAJ CT-100

पुलिस टीम का ब्यौरा

1.अपर उप निरीक्षक छत्रपाल सिंह कोतवाली मसूरी

  1. अपर उप निरीक्षक बुद्धि प्रकाश कोतवाली मसूरी
  2. कांस्टेबल विनोद चौहान

रजत शर्मा पुत्र श्री सतीश एकांत द्वारा बताया गया कि विगत तीन दिनों से उनके पिता का इलाज कम्युनिटी हॉस्पिटल में चल रहा है उनका शुगर लेवल कम नहीं हो पा रहा है जिस कारण ऑपरेशन में समस्या हो रही है। गंभीर चोट लगने के कारणउनके पिता के हाथ में प्लेट्स डलनी है।

About The Author

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *