पर्यटन नगरी में हर्षोल्लास के साथ किया गया होलिका दहन

0

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर कुंमाई

मसूरी – पर्वतों की रानी मसूरी जहां पर्यटन की दृष्टि से अपनी अलग पहचान रखती है। वहीं सांस्कृतिक रूप में भी पर्यटन नगरीवासी हमेशा आगे देखे जाते हैं। होली की पूर्व संध्या होलिका दहन में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला जहां मसूरी के विभिन्न स्थानों में होली का दहन हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया।

शहीद भगत सिंह चौक पिक्चर पैलेस में प्रत्येक वर्षों की भांति इस बार भी होलिका दहन का विशेष प्रबंध किया गया था। पिक्चर पैलेस में सुबह से ही बढ़ी संख्या में महिलाओं द्वारा पूजा अर्चना कि गयीं। स्थानीय व्यापारियों द्वारा मनोरंजन हेतु लाउडस्पीकर के माध्यम से होली के गानों का प्रसार किया गया सायंकाल में मिष्ठान वितरण के साथ होलिका दहन किया गया।

पिक्चर पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में मसूरी नगर पालिका अध्यक्षा मीरा सकलानी,व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल सहित विभिन्न संगठनों, राजनीतिक दलों और स्थानीय निवासीयों द्वारा होलिका दहन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

इसी प्रकार लंढौर बाजार, बार्लोंगंज-झड़ी पानी, मसूरी सीमा से लगीं भट्टा-क्यारकुली ग्रामसभा,बुलाट-दुधली-हाथीपांव-किताबघर क्षेत्र, इंन्द्रा कालोनी-कैम्पटी-भिलाडू-कैमलबैक रोड़ क्षेत्र, कुलड़ी बाजार के विभिन्न स्थानों पर होलिका दहन कार्यक्रम आयोजित किये गये।

About The Author

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *