MDDA मसूरी द्वारा अनाधिकृत निर्माण कार्य को किया गया सीज

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर कुंमाई
MDDA मसूरी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मसूरी देहरादून प्राधिकरण द्वारा अनधिकृत रूप से हो रहे निर्माण कार्य के मामले में आज रॉक स्टोन अपर मॉल रोड मसूरी में, संयुक्त सचिव / एसडीएम मसूरी के आदेश से पत्र संख्या- 1424 दिनांक 20/3/25 पर मसूरी देहरादून प्राधिकरण, मसूरी के ई.ई.अतुल गुप्ता,जे०ई०अनुज पांडे, पर्यवेक्षक संजीव और उदय नेगी के आदेश पर पुलिस बल के साथ सीलिंग हेतु कार्यवाही को पूर्ण किया गया।

भवन स्वामी द्वारा बताया गया कि चल रहा निर्माण कार्य मानचित्र स्वीकृति के पश्चात किया जा रहा है। जिसके लिए भवन स्वामी माननीय उच्चतम न्यायालय की शरण में जायेगा।
