मसूरी वन विभाग की अवैध खनन पर बड़ी कार्यवाही
विगत कुछ दिनों में मसूरी रेंज की टीम द्वारा अवैध खनन व अभिवहन पर शिकंजा कसने का कार्य किया जा रहा हैं।

वन विभाग मसूरी द्वारा अवैध खनन करते हुए वाहन संख्या UK07CD5634 को जब्त किया गया। साथ ही वाहन संख्या UP11AT3180 को अवैध लकड़ी की तस्करी करते हुये पकड़ा गया व वाहन को सीज किया गया।

उक्त कार्यवाही से खनन माफिया व तस्करों में ख़ौफ़ का माहौल है। प्रभागीय वनाधिकारी, मसूरी वन प्रभाग के दिए गए निर्देशानुसार उप प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा गठित टीम में वन क्षेत्राधिकारी मसूरी रेंज महेंद्र सिंह चौहान की अगुवायी में वन दरोगा अभिषेक सजवाण, वन बीट अधिकारी राहुल, वन बीट अधिकारी हरेंद्र सजवाण,वन बीट अधिकारी दलवीर सजवाण, नरेंद्र कुमार (दैनिक श्रमिक), प्रदीप गैरोला (दैनिकी श्रमिक) व राहुल रांगड़ (दैनिक श्रमिक) मौजूद थे।


