शिकायत के बाद क्लिफ कॉटेज निर्माणाधीन मार्ग का निरीक्षण किया गया

0

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर सिंह कुंमाई

मसूरी-नगर पालिका अध्यक्षा के साथ अधिकारियों द्वारा बुधवार को क्लिफ कॉटेज निर्माणाधीन मार्ग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन मार्ग के सम्बन्ध में स्थानीय जनों द्वारा अध्यक्ष नगर पालिका के समक्ष परेशानियां व शिकायतें रखी गई।

अध्यक्ष नगर पालिका द्वारा अवर अभियंता को समस्या के निराकरण हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही मोहल्ले वासियों को उनके अनुरोध अनुसार एवं उच्च गुणवत्ता के मार्ग निर्माण कार्य का आश्वासन दिया गया। मोहल्ले वासियों द्वारा अध्यक्षा नगर पालिका को उनकी समस्या के निराकरण हेतु स्थल पर आने हेतु धन्यवाद दिया गया

पुष्कर सिंह पटवाल स्थानीय निवासी द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा नगर पालिका मसूरी को शिकायत की गई थी कि उक्त सड़क नवनिर्माण कार्य मैं मार्ग के समतलीकरण की आवश्यकता है क्योंकि ठेकेदार द्वारा सड़क बनाते समय गंभीरता नहीं बढ़ती गई जिस कारण मार्ग उबड़-खाबड़ हैं। रात के समय राहगीर इस मार्ग पर चलकर जरूर चोटिल होंगे। ठेकेदारों द्वारा सीवर के चेंबर भी नीचे दबा दिए गए हैं। जिस कारण सीवर चेंबरों ने एक गड्ढे का रूप ले लिया है।     शिकायत का संज्ञान लेकर नगर पालिका अध्यक्षा मीरा सकलानी संबंधित अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण करने पहुंची व उन्होंने शिकायतों का स्वयं संज्ञान लिया और अधिकारियों को शिकायतों को निस्तारण करने के लिए कहा

निरीक्षण के दौरान मीरा सकलानी अध्यक्षा नगर पालिका मसूरी,अमित भट्ट क्षेत्रीय सभासद, रजत नेगी अवर अभियन्ता पुष्कर सिंह पटवाल के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।

About The Author

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *