रमेश खंडूरी विधायक प्रतिनिधि स्वास्थ्य मसूरी द्वारा भेजा गया पत्र

उत्तराखंड समाचार 365/ धनवीर कुंमाई
राजकीय सेंट मेरी अस्पताल कुलडी को जनहित में खोलने के संबंध में रमेश खंडूरी विधायक प्रतिनिधि स्वास्थ्य मसूरी द्वारा क्षेत्रीय विधायक और काबीना मंत्री उत्तराखंड सरकार गणेश जोशी को पत्र के माध्यम से अवगत किया गया है कि राजकीय सेंट मैरी अस्पताल कुलड़ी लंबे समय से बंद है जिस कारण रोगियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वही यह अस्पताल आबादी क्षेत्र में हैं और शहर के बीचो-बीच है लेकिन इसे बंद कर दिया गया है।

जबकि कभी भी दुर्घटना होने व अचानक किसी की तबीयत खराब होने पर इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है सीजन के दौरान पर्यटकों को भी इसका लाभ मिलता था यह नजदीक होने के कारण इसे खोला जाना जनहित में जरूरी है वहीं उप जिला चिकित्सालय दूर होने पर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वही रमेश खंडूरी द्वारा मांग की गई की उप जिला चिकित्सालय को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ा जाए वह विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की जाए ताकि यहां के रोगियों को बाहर ना जाना पड़े।
