भिलाडू क्षेत्र में शराब की दुकान खुलने का महिलाओं ने किया विरोध, ज्ञापन सौंपा

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर सिंह कुंमाई
मसूरी- भिलाड़ू क्षेत्र में खोलीं गयीं शराब कि दुकान को लेकर नगर पालिका परिषद मसूरी कि सभासदा जसवीर कौर के साथ भिलाडू क्षेत्र कि दर्जनों महिलाओं ने कचहरी परिसर में आकर उपजिलाधिकारी मसूरी को ज्ञापन प्रेषित किया।

जसवीर कौर सभासदा नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा बताया गया कि विगत कुछ दिनों से भिलाडू क्षेत्र में कैम्पटी फाल जानें वालें मुख्य मार्ग पर ठेका सरकारी शराब और बियर कि दुकान संचालित हो रही हैं। क्षेत्रीय लोगों महिलाओं और स्कूल आने-जाने वालीं छात्राओं को भय के साथ गुजरना पड़ता हैं।

जसवीर कौर द्वारा कहा गया कि आज महिलाओं द्वारा ज्ञापन के माध्यम से अपनी पीड़ा उपजिलाधिकारी मसूरी को बता दि गयीं हैं। एक सप्ताह के भीतर अगर प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं कि तो मजबूरन वह लोग सड़क पर उतरेंगे।

ज्ञापन देने वालों में सुधा कंडारी, संगीता, लक्ष्मी, विमला भंडारी, विमला बागड़ी, विनीता बोंगाई,नैना,ममता, प्रीति,शिब्बी देवी के साथ दर्जनों महिलाएं उपस्थित रहीं।