उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ द्वारा मुख्यमंत्री को प्रेषित किया गया ज्ञापन

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर सिंह कुंमाई
मसूरी –उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ के समस्त टैक्सी मैक्सी व्यवसायियों के संयुक्त मोर्चे द्वारा उप परिवहन आयुक्त दिनेश पठोई के माध्यम से ज्ञापन देकर सूबें के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसमें देव्य आपदा के कारण रोड टैक्स में छूट प्रदान करने के संबंध में आवेदक सुंदर सिंह पंवार, प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ द्वारा मांग कि गयीं हैं। ज्ञापन में आगे लिखा गया है कि हमारा संगठन एक स्वरोजगार संगठन है।

और संगठन में प्रदेश के कई युवाओं को स्वरोजगार प्राप्त होता है। वर्तमान में प्रदेश में आयीं भयंकर देवी आपदा के कारण उनका व्यवसाय पूर्ण रूप से ठप्प हो गया है। जिससे रोड टैक्स जमा करने में अपने को असक्षम पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में उनका संगठन विनम्र प्रार्थना करता है कि उनकी दैनिक स्थिति को देखते हुए उन्हें रोड टैक्स में 6 माह की छूट प्रदान करने की कृपा की जाए तथा चालकों को आर्थिक सहायता एवं गाड़ियों के लोन में बैंकों द्वारा 1 साल का मोरटोरियम प्रदान करने की मांग कि गयीं हैं।