मसूरी उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा गया ज्ञापन

0

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर सिंह कुंमाई

मसूरी- प्रदेश में आयीं आपदा में जनहानि और मसूरी देहरादून संपर्क मार्गों के क्षतिग्रस्त होने के बाद पर्यटकों में भय उत्पन्न हो गया हैं।

इसी को देखते हुए  होटल एसोसिएशन ऑफ मसूरी द्वारा आज राहुल आनंद उपजिलाधिकारी मसूरी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन प्रेषित किया गया।

संजय अग्रवाल,अध्यक्ष होटल एसोसिएशन मसूरी द्वारा बताया गया कि आज उनके द्वारा उपजिलाधिकारी मसूरी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया हैं।

ज्ञापन में मांग की गई है कि भारी मूसलाधार बरसात के कारण आई आपदा में मसूरी देहरादून संपर्क मार्ग पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है और मसूरी में पर्यटकों कि संख्या में आयीं कमी के कारण पर्यटक व्यवसाय पूर्ण रूप से ठप्प हैं।‌ वह सरकार से मांग करते हैं कि मसूरी में होटल स्वामियों को सरकार के द्वारा करो के साथ बिजली,पानी के बिलों में छूट प्रदान की जायें।

संजय अग्रवाल ने बताया कि सरकार के द्वारा वैली ब्रिज को तत्काल प्रभाव से निर्मित करने और लगभग 3000 पर्यटकों को सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए वह सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद करते हैं।

About The Author

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *