राज्य में निर्वाचन प्रक्रिया के दृष्टिगत खुले रहेंगे बैंक

0

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सभी जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (ना०नि०) को निर्देशित किया गया है कि 28 व 29 दिसंबर याने शनिवार व रविवार को भारतीय स्टेट बैंक कि शाखाएं खुली रहेंगी।

जिससे प्रत्याशियों की जमानत धनराशि चालान के रूप में व प्रत्याशियों को निर्वाचन व्यय के लिए पृथक बैंक खाता निर्वाचन करने से कम से कम एक दिन पहले खोले जाने के निर्देश दिए गए हैं। साप्ताहिक बैंक अवकाश होने के कारण इस निर्वाचन प्रक्रिया में समस्या आ रही थी। जिसको देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलाधिकारियों और सभी जिला निर्वाचन अधिकारीयों (ना०नि०) को निर्देशित किया गया है कि बैंकों में अवकाश के कारण 28 व 29 दिसंबर को निर्वाचन से संबंधित उपरोक्त कार्यवाही बाधित हो रही है।

जिस कारण जनपद की सभी भारतीय स्टेट बैंक शाखाएं दिनांक 28/12/2024 और 29/12/2024 को निर्वाचन के दृष्टिगत जन सामान्य के लिए आवश्यकता अनुसार खुला रखने के आदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिये गये हैं। आदेशानुसार शनिवार और रविवार को भी भारतीय स्टेट बैंक की शाखाएं कार्य करेंगी।

About The Author

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *