पंजाबी महासभा द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया लोहड़ी पर्व

मसूरी – पंजाबी महासभा द्वारा प्रत्येक वर्षों कि भांति इस वर्ष भी कुलड़ी बाजार स्थित ग्रीन चौक पर लोहड़ी पर्व का रंगारंग आयोजन किया गया। पंजाबी महासभा द्वारा कार्यक्रम स्थल पर म्यूजिक सिस्टम लगाया गया था जिसका स्थानीय और पर्यटकों ने लुत्फ़ उठाया और संगीत कि धुन पर नाचें।इस दौरान उपस्थित लोगों में सतीश ढौंडियाल,संदीप साहनी, निवर्तमान सभासद दर्शन सिंह रावत,पुरण नेगी, अमित कुमार भट्ट,अमित सिंघल सहित कुलड़ी क्षेत्र के प्रतिष्ठान स्वामींयों के साथ दर्जनों लोग उपस्थित थें।