पर्यटन नगरी में अनाधिकृत निर्माण को किया गया सील
उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर सिंह कुंमाई
मसूरी –मसूरी देहरादून विकास पर प्राधिकरण मसूरी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार संयुक्त सचिव (उपजिलाधिकारी,मसूरी) के आदेशानुसार खुशाल सिंह केम्प्टी रोड, श्रीनगर एस्टेट, मसूरी देहरादून का अनधिकृत निर्माण सील किया गया है।

पत्र संख्या 1015 केस नंबर सी-0566/2025 दिनांक 27/11/2025 को जारी आदेश के पालन हेतु आज अनाधिकृत निर्माण कार्य को सील कर दिया गया हैं।

इस मौके पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियन्ता अनुराग नौटियाल,पर्यवेक्षक संजीव,उदय नेगी, पुलिस बल के साथ स्थल पर उपस्थित रहे।


