अकादमी निदेशक ने राज्यपाल से की औपचारिक भेंट

0

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर कुंमाई

भारत तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी के जन सम्पर्क अधिकारी धर्मेन्द्र भण्डारी द्वारा जानकारी प्रदान कि गयीं कि भा०ति०सी०पु०, अकादमी के निदेशक/महानिरीक्षक गिरीश चंद्र उपाध्याय ने आज उत्तराखंड राज्य के माननीय राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से देहरादून में शिष्टाचार भेंट कि। मुलाकात के दौरान विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। जिसमें भा०ति०सी०पु०अकादमी से जुड़े प्रशिक्षण सुरक्षा व्यवस्था एवं उत्तराखंड राज्य के साथ समन्वय को और सुदृढ़ करने के विषय प्रमुख रहे। माननीय राज्यपाल ने अकादमी द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की एवं सीमा सुरक्षा के क्षेत्र में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया।

माननीय राज्यपाल ने कहा कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल देश की सीमाओं की रक्षा के साथ-साथ शशिक खेलों में शानदार प्रदर्शन, आपदा प्रबंधन एवं राहत कार्यों में भी सराहनीय योगदान दे रही है।उन्होंने कहा की भारत तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी के अधिकारियों और जवानों को शुभकामनाएं दी और राजभवन की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया

About The Author

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *