मसूरी क्षेत्र में मजदूरी व व्यापार करने वाले कश्मीरियों कि सुरक्षा को लेकर मसूरी प्रशासन ने कि बैठक

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर कुंमाई
पहलगाम कश्मीर में हुई आतंकी घटना के बाद सम्पूर्ण देश में एक रोष जनव्यापी हैं। जिसके कारण नगर प्रशासन लगातार सतर्कता बरत रहा हैं। इसी कड़ी में आज नायब तहसीलदार कमल राठौर द्वारा काश्मीर से आयें व्यापारियों व मजदूरी कर रहें लोगों के साथ बैठक कर सभी को पूरी सुरक्षा का भरोसा दिया गया और बताया गया कि प्रत्येक भारतीय नागरिक कि सुरक्षा करना प्रशासन व पुलिस का दायित्व हैं। कोई भी नागरिक अपने को असुरक्षित न समझे व कभी कोई बात होती है तो प्रशाासन को सूचित करें। इसी कड़ी में उन्होंने कश्मीरियों को हर संभव सुरक्षा प्रदान करनें की बात कही। उन्होंने कश्मीरियों से सवाल भी किये कि किसी को मसूरी में परेशानी तो नहीं हैं या कोई परेशान तो नहीं करता। जिस पर कश्मीरियों ने कहा कि वह स्वतंत्रता पूर्वक मसूरी शहर में अपना रोजगार करतें आ रहें हैं कहाकि मसूरी पढे लिखों का शहर है व शहर के लोग बहुत ही सहयोगी है व मिलजुलकर रहते है व मदद करते है, किसी से कोई शिकायत नहीं है। उन्होंने बताया कि वह मसूरी में लंबे समय से व्यवसाय कर रहे हैं ।पहलगाम में जो घटना आतंकवादियों ने की वह बहुत ही निंदनीय है। इस मौके पर नायब तहसीलदार कमल राठौड़ ने सभी रोजगार हेतु मसूरी शहर में आयें कश्मीरीयों को अपना और सरकारी नंबर भी प्रदान करवाया और उनसे कहा कि शहर में निवास कर रहें कश्मीरी नागरिक को किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो वह उनसे सीधा संपर्क करे।

हालांकि कुछ दिन पूर्व मसूरी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें माल रोड़ पर अतिक्रमण कर व्यापार कर रहें कश्मीरी व्यापारी को माल रोड़ पर व्यापार करनें से मना करतें कुछ युवक दिखाईं दियें।जिसको अपनी-अपनी मानसिकता से प्रसारित किया गया। लोगों का कहना हैं कि जो लोग वैध तरीके से कहीं भी व्यापार कर रहें हैं उन्हें संवैधानिक अधिकार हैं परन्तु अवैध तरीके से जो लोग पर्यटन नगरी मसूरी में व्यापार कर रहें हैं। उन लोगों को शासन प्रशासन का सहयोग प्राप्त होंने कि शंका हैं।जिस कारण हताश-निराश युवकों के द्वारा इस प्रकार के कृत्य देखनें को मिलतें हैं।