मजदूर संघ मसूरी द्वारा आज बैठक कर गोल्फ कार्ट का किया गया विरोध

0

मजदूर सिंह मसूरी द्वारा आज पिक्चर पैलेस स्थित मजदूर संघ कार्यालय भूतिया मार्केट में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी रिक्शा श्रमिक उपस्थित रहे।

बैठक में मजदूर संघ के पदाधिकारी व सदस्यों ने सर्वसम्मति से मसूरी शहर में प्रशासन द्वारा गोल्फ कार्ट चलाने के निर्णय के विरोध में प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि मसूरी शहर में गोल्फ कार्ट नहीं चलने दी जाएगी। अगर शासन प्रशासन गोल्फ कार्ट चलाना चाहता है तो सभी 121 रिक्शा श्रमिकों को गोल्फ कार्ट दिये जाने चाहिए वरना गोल्फ कार्ट का सड़कों पर उतरकर विरोध किया जाएगा।

मजदूर संघ मसूरी के पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि महिंद्रा कंपनी का (TREO) टेंपो का ट्रायल शहर की सड़कों पर किया जाना चाहिए जिससे रिक्शा चालक श्रमिक किंक्रेग से चलने वाली शटर सेवा में अपना योगदान दे सकेंगे बैठक में उपस्थित अध्यक्ष रणजीत सिंह चौहान मंत्री संजय टम्टा,कोषाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह दूगरियाल, आर.पी. बडोनी, भोपाल पवार, दिनेश उनियाल, तुडी लाल, अनिल कुमार विनोद शाह, विजय सिंगवाल सहित दर्जनों लोगों ने प्रतिभाग किया

About The Author

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *