विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर सिंह कुंमाई
मसूरी- सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज मसूरी में सिविल जज मनोज राणा के द्वारा विद्यालय की छात्राओं और शिक्षिकाओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के अंतर्गत तहसील विधिक सेवा समिति मसूरी के द्वारा विधिक जागरूकता शिविर में विधिक जागरूकता, आपदा प्रबंधन एवं साइबर क्राइम और मसूरी सहित पहाड़ी क्षेत्रों में जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई।

कार्यक्रम में मसूरी के वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज शैली लंढौर चौकी प्रभारी राजकुमार बमोला,सुनील कुमार विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संजय अग्रवाल,प्रबंधक शरद गुप्ता,विद्यालय कि समस्त शिक्षिकाएं एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन रितु रतूड़ी के द्वारा किया गया।विघालय के अध्यक्ष संजय अग्रवाल के द्वारा विधिक महत्ता को छात्राओं तक पहुंचाने में विशेष योगदान के लिए तहसील विधिक सेवा समिति मसूरी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

