होटल एसोसिएशन मसूरी द्वारा मुख्यमंत्री को भेजा गया ज्ञापन
उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर सिंह कुंमाई
मसूरी- होटल एसोसिएशन ऑफ़ मसूरी द्वारा सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि जल्द से जल्द मसूरी देहरादून मोटर मार्ग और अन्य मसूरी आने जाने के संपर्क मार्गों को तत्काल प्रभाव से सही किये जायें।

होटल एसोसिएशन मसूरी के सदस्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन में लिखते हैं कि इस दिवाली वीकेंड पर पर्यटकों की संख्या में कुछ इजाफा देखा गया, परंतु मसूरी देहरादून संपर्क मार्ग पर जगह-जगह रोड रिपेयर का कार्य चलने के कारण आश्चर्यचकित करने वाला वाहनों का जाम देखा गया।
मसूरी से देहरादून जाने आनें के लिए मसूरी किमाडी मोटर मार्ग, कोल्हूखेत झड़ीपानी शॉर्टकट मार्गों को तत्काल प्रभाव से रिपेयर किया जायें ताकि भविष्य में इस प्रकार के ट्रैफिक जाम से बचा जा सकें। होटल एसोसिएशन मसूरी के सदस्यों द्वारा 24 घंटे से कम समय में वैली ब्रिज बनवाकर यातायात सुचारु करने के लिए मुख्यमंत्री का विशेष आभार किया गया।

संजय अग्रवाल होटल एसोसिएशन मसूरी के अध्यक्ष बताते हैं कि हमारे द्वारा मांग की गई है कि वैली ब्रिज के निकट एक और वैली ब्रिज का निर्माण किया जाएं जिससे यातायात दोनों तरफ सुचारू चल सके। आगे पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा होने की संभावना लगती है, क्योंकि क्रिसमस,नया साल और विंटर लाइन कार्निवल का आयोजन 24 दिसम्बर से 29 दिसम्बर जो की इंद्रमणि बडोनी जी के 100 वीं वर्षगांठ के रूप में आयोजित किया जा रहा हैं। इन सबको देखते हुए मसूरी देहरादून मोटर मार्ग को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जायें।

