कुलड़ी बाजार स्थित न्यू मार्केट रोड कि खस्ताहाल स्थिति से स्थानीय परेशान
पर्यटन नगरी मसूरी अपने आकर्षण के लिए विश्व विख्यात है। देश-विदेश के पर्यटक मसूरी पर्यटन हेतु प्रत्येक वर्ष आते हैं परंतु विगत वर्षों से मसूरी में हो रहे विकास कार्यों के बाद परेशानियों से निजात नहीं मिल पा रही है।
बात की जाए कुलड़ी बाजार स्थित न्यू मार्केट रोड़ की जहां पर राशन विक्रेता विनोद कुमार सिंघल बताते हैं की वह विगत 40 वर्षों से इस मार्केट में स्थाई रूप से रहकर व्यवसाय कर रहे हैं।
विगत 8 वर्ष पूर्व न्यू मार्केट रोड को बनाया गया था। रोड़ पर टाइल पत्थर लगायें गए थे जो की आज भी जस कि तस लगें है परंतु
बीते वर्षों में सीवर/पेयजल व भूमिगत विद्युत लाइन का जो कार्य किया गया है वह गुणवत्ता विहीन कार्य किया गया है कार्य चलते समय भी स्थानीय प्रतिष्ठान स्वामियों व स्थानीय निवासीयों द्वारा पत्र लिखकर उपजिलाधिकारी महोदय को सूचित किया गया था कि यह कार्य एक बारिश में ही बह गया हैं तत्पश्चात ठेकेदार द्वारा लीपा पोती करायी गयी।
आज की स्थिति इस रोड से चलने वाले राहगीर व स्कूटी चालक बड़ी संख्या में महिलाएं चोटिल हो रहे हैं। मार्ग में जहां-जहां सीवर/पेयजल व भूमिगत विद्युत का कार्य हुआ है उतने ही स्थान से टाइल पत्थर निकले हुए हैं जगह-जगह गड्ढे पड़े हैं जिससे पैदल चलना दूभर होता जा रहा है।
प्रशासन का शहर की सड़कों की ओर कोई ध्यान नहीं है जिस कारण पर्यटन व्यवसाय पर भी दुष्प्रभाव पड़ रहा है।