केंम्पटी फॉल रोप-वे पर मॉक ड्रिल कर 04 घायलों को निकाला
एनडीआरएफ,आइटीबीपी, पुलिस व स्थानीय प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से मॉक ड्रिल कर आपातकालीन स्थितियों से निपटने व प्रतिक्रिया तंत्र का मूल्यांकन करने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
अजय पंत सहायक सेनानी द्वारा बताया गया कि आज केम्पटी क्षेत्र में स्थित रोप-वे पर अजय पन्त सहायक सेनानी 15वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, डॉ.नेहा वर्मा पी०एच०सी० अस्पताल कैम्पटी फाॅल, राकेश सेमवाल पटवारी कैम्पटी पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और निजी ऑपरेटरों ने संयुक्त माॅक ड्रिल में प्रतिभाग किया।
मॉक ड्रिल में चार घायल व्यक्तियों को रोप-वे से सकुशल नीचे उतारा गया व आपातकालीन सेवा से कैम्पटी में डाॅ नेहा वर्मा द्वारा अस्पताल तक ले जाया गया।