रोपवे में फंसे यात्रियों को सकुशल निकाला गया-मॉक ड्रील

0

धनवीर सिंह कुंमाई/उत्तराखंड समाचार 365.

आपदा प्रबंधन के तहत आज भट्टा फॉल रोपवे में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर अभ्यास किया गया जिसमें एनडीआरएफ एसडीआरएफ, मसूरी पुलिस , अग्निशमन विभाग,आइटीबीपी अकादमी मसूरी,स्वास्थ्य विभाग और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौजूद रहे इस मौके पर सभी विभागों ने आपसी तालमेल दिखाते हुए रोपवे में फंसे यात्रियों को सकुशल निकाला गया


उत्तराखंड आपदा को लेकर संवेदनशील है और यहां पर समय-समय पर प्राकृतिक आपदाएं आती रहती है जिसको लेकर विभागों ने आज तैयारियों का जायजा लिया और आपदा के तहत हर चुनौतियों से निपटने के लिए आपसी तालमेल और सूझबूझ का परिचय देते हुए अपनी जान जोखिम में डालते हुए रोपवे में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला


इस मौके पर मसूरी कोतवाल संतोष सिंह कुंवर ने बताया कि उत्तराखंड आपदा के तहत संवेदनशील है और किस प्रकार से आपदा प्रबंधन की टीम समय रहते जान माल की हिफाजत करता है उसका आज एक नमूना देखने को मिला है जिसमें सभी विभागों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई
इस मौके पर भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के उपनिरीक्षक सुभाष चंद्र ने कहा कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल लगातार आपदा के समय बढ़-चढ़कर जान माल की सुरक्षा करती है और आज भी मॉक ड्रिल के माध्यम से जान माल की सुरक्षा की गई है। धर्मेंद्र भंडारी जनसंपर्क अधिकारी आइटीबीपी अकादमी मसूरी द्वारा बताया गया कि आइटीबीपी आपदा दुर्घटनाओं के समय होने वाली विषम परिस्थितियों से जूझने के लिए हर समय तैयार रहती है। इस प्रकार के आयोजनों से जनसाधारण को भी आपदा के समय में क्या करना चाहिए यह बताया जाता है। धर्मेंद्र भंडारी द्वारा आम जन को संदेश दिया गया कि आपदा व विपत्ति के समय फंसे हुए लोगों को संयम और मानसिक संतुलन बनाए रखना अति आवश्यक होता है आइटीबीपी एनडीआरफ एसडीआरएफ अग्निशमन विभाग और पुलिस विभाग सभी लोग तत्परता से लोगों को बचाने में कार्य करते हैं परन्तु आपदा/दुर्घटनाओं के समय थोड़ा संयम बरतना जरूरी होता है।


इस मौके पर एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडेंट अजय पंत ने कहा कि सभी विभागों ने आपसी तालमेल का परिचय देते हुए रोप-वे में फंसे यात्रियों को सकुशल निकाला है और आपदा प्रबंधन के तहत किए गए अभ्यास पूरी तरह से सफल रहा है

About The Author

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *