मसूरी में पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण करनें वालें अनिल रावत को किया गया सम्मानित

0

अगलाड़ यमुना घाटी विकास मंच मसूरी द्वारा पीसीएस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अनिल रावत को किताब घर स्थित एक निजी होटल के सभागार में सम्मानित किया गया जिसमें अनिल रावत व उनके माता-पिता को शाल माला के साथ पुष्पगुच्छ प्रदान किया गया।

अनिल रावत मसूरी से जुड़े जौनपुर क्षेत्र ग्राम मतेला से है श्री अनिल सिंह रावत जिन्होंने पीसीएस कि परीक्षा में दस में से पांचवां स्थान प्राप्त कर एसoडीoएमo रैंक प्राप्त किया है,

सम्मान कार्यक्रम में आए गणेश शैली ने बताया की जब अनिल रावत को पढ़ने के लिए एकांत स्थान नहीं मिल रहा था तब वह उनके पास आयें व उन्होंने अध्ययन हेतु किताब घर लाइब्रेरी में स्थान मांगा जिसे उन्होंने तुरंत प्रदान करवाया था।

पुर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने अनिल रावत को बधाई देते हुए कहा कि इन्होंने मसूरी के साथ-साथ जौनपुर क्षेत्र का भी नाम रोशन किया है। पुर्व न०पा०अध्यक्ष ओपी उनियाल द्वारा अनिल रावत व उनके परिवारजन को बधाई दी गयी।

भगवती प्रसाद कुकरेती ने बधाई देते हुए अनिल रावत को प्रशासनिक स्तर पर भी अपना नाम रोशन करने को कहा।भगवान सिंह धनाई द्वारा बधाई देते हुए कहा कि अनिल रावत से और छात्रों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। पूर्व पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल अनिल रावत को सुनते हुए भावुक दिखे।

मेघ सिंह कंडारी व समिति अध्यक्ष शूरवीर सिंह रावत और महामंत्री प्रकाश राणा के द्वारा भी अनिल रावत को बधाई दी गयी। कार्यक्रम में अगलाड़ यमुना घाटी विकास मंच के सदस्य उपस्थित रहे व साथ ही बड़ी संख्या में समाजसेवियों की उपस्थिति भी दिखीं।

जिनमें मंच संचालक सूरत सिंह रावत वरिष्ठ पत्रकार, विमल नवानी, दर्शन रावत, प्रताप पवार, आनंद पवार, बलदेव सिंह रावत, राय सिंह असवाल,मुलायम सिंह रावत, दिनेश पंवार, सुरेंद्र सिंह रावत, रणवीर कंडारी, गोविंद नौटियाल, विक्रम पंवार, तैमिना, नफीस बानों, इमराना, आदि उपस्थित रहें।

About The Author

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *