अनिल रावत के पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर पांचवा स्थान(एसडीम श्रेणी) प्राप्त करने पर मसूरी क्षेत्र में खुशी की लहर
आज मसूरी क्षेत्र में अनिल रावत का दो जगह सम्मान समारोह आयोजित किया गया सुबह पोस्ट ऑफिस रॉक स्टोन के समीप अनिल रावत के रिश्तेदारों द्वारा एकत्रित होकर सुंदर पंवार के आवास में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस सम्मान समारोह में गांव से आए विभिन्न राजनैतिक लोग व केम्प्टी क्षेत्र से आयें नाते रिश्तेदारों की भी उपस्थिति दिखीं
कार्यक्रम में पूर्व पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, निवर्तमान सभासद दर्शन रावत, सुंदर पंवार,मिजान सिंह, गोविंद प्रसाद नौटियाल, रमेश पंवार, अर्जुन पंवार, आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
नगर पालिका कर्मचारी संघ द्वारा पालिका सभागार में पीसीएस की परीक्षा में पास होने पर नगर पालिका कर्मचारी चंदर सिंह रावत के पुत्र अनिल रावत को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि मसूरी शहर के लिए यह गर्व की बात है कि अनिल रावत द्वारा पीसीएस परीक्षा में पांचवा स्थान प्राप्त कर शहर का नाम रोशन किया है नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी ने कहा कि पालिका के लिए गर्व का विषय है कि यहां पर कार्यरत कर्मचारी के पुत्र का पीसीएस में चयन हुआ है जिसके लिए नगर पालिका द्वारा स्वागत समारोह आयोजित किया गया।नगर पालिका के कार्यालय अधीक्षक चंद्र प्रकाश बडोनी ने कहा कि अनिल रावत ने सीमित संसाधनों के बाद भी पीसीएस परीक्षा पास की है जो नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत है।
इस मौके पर अनिल रावत ने कहा कि नगर पालिका से उनका गहरा नाता रहा है और उनके पिताजी यहीं पर कार्यरत है और वह उन सभी कर्मचारियों का हृदय से धन्यवाद करते हैं। उपस्थित लोगों में पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, पूर्व पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश उनियाल, अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी, अनिल रावत के परिवारजन व पालिका के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।